हेलो दोस्तों , रिजल्ट आने के बाद बहुत से ऐसे छात्र होते है की जिनके रिजल्ट में बैक लिखा आता है , और किसी का एक में , किसी का दो सब्जेक्ट्स में , किसी - किसी का तीन सब्जेक्ट में या फिर और अधिक सब्जेक्ट में पास विथ बैक पेपर लिखा आता है | या फिर तो बहुत से ऐसे छात्र होते है जिनके बहुत कम नंबर आ जाते है तो ऐसे में छात्र बहुत परेशान हो जाते है तब उन्हें एक रास्ता दिखता है Scrutiny form या Revaluation form भरने का . तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगें की स्क्रूटिनी फॉर्म या Revaluation form कैसे भरते है . साथ साथ में यह भी जानेगें की scrutiny फॉर्म क्या होता है ? और Revaluation form क्या होता है ? स्पेशल बैक पेपर क्या होता है ? और कब , कहा से और कैसे भरा जाता है .....
Steps To Fill Scrutiny / Revaluation Form
Registration For Scrutiny / Revaluation Form :
स्क्रूटिनी / पुनर्मूल्यांकन का आवेदन Open करने के बाद छात्र / छात्राएं इच्छित विषय में स्क्रूटिनी / पुनर्मूल्यांकन चेक बॉक्स के माध्यम से चयनित कर सकते हैं यदि कोई विषय आवेदन में प्रदर्शित नहीं हो रहा है और छात्र / छात्राएं इच्छित विषय में स्क्रूटिनी / पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं तो आवेदन में नीचे उपलब्य Link ‘Add More Option’ के माध्यम से सुरक्षित कर आवेदन का प्रिंट ले लेंगे इस प्रक्रिया के 24 घंटे के बाद द्वितीय चरण Pay Fees Online के माध्यम से स्क्रूटिनी / पुनर्मूल्यांकन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं ज्ञात है की किसी विषय में स्क्रूटिनी / पुनर्मूल्यांकन में से एक ही विकल्प को चयनित किया जा सकता है
Pay Fees Online :
स्क्रूटिनी हेतु Rs. 60/- प्रति विषय एवं पुनर्मूल्यांकन हेतु Rs. 500/- प्रति विषय की धनराशि निर्धारित है Pay Fees Online विकल्प में अगले पेज पर Terms & Condition’s Dialouge Box में Click कर अगले पेज पर जायेंगे
अगले पेज Fees category में बोर्ड फीस चयनित कर एनरोलमेंट संख्या एवं जन्मतिथि सम्बंधित Text Box में डालकर Submit Button Click करेंगे | इसके बाद अगले पेज पर Provide Details Of Payment छात्र / छात्राएं अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इ मेल आईडी, इन्सर्ट करने के उपरांत Captcha में प्रदर्शित Text को इन्सर्ट कर Submit Button को क्लिक करेंगे
क्लिक करने के बाद अगले पेज Verify Details And Confirm This Transaction पर पहुंचने के उपरांत सभी डिटेल को चेक कर यह सुनिश्चित कर लेंगे Transaction में प्रदर्शित हो रही जानकारी सही है Transaction में उपलब्ध जानकारी से संतुष्ट होने के बाद Confirm Button पर Click करेंगे
इसके बाद भुगतान के लिए अपना इच्छित माध्यम चयन करेंगे जो निम्न होंगे
- Internet Banking ( SBI & Other bank)
- Card Payment (SBI ATM cum Debit Card, Other Bank Admit Card & Credit Card)
- Other Payment Mode (SBI Branch, NEFT/RTGS)
- UPI
जिन छात्र / छात्राओं के पास Internet Banking, Debit Card & Credit card, NEFT/RTGS, UPI की सुविधा उपलब्ध नहीं है वो Payment Challan प्रिंट लेंगे | किसी भी SBI Branch में जाकर Payment Challan के माध्यम से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं
After Fees Submission, Take Receipt Of Payment :
भुगतान करने के 24 घंटे के बाद आवेदन में उपस्थित तृतीया विकल्प After Fees Submission, Take Receipt Of Payment के माध्यम से Payment Receipt का Print लेंगे | आवेदन एवं Payment Receipt के प्रिंट आउट को अपने प्रधानाचार्य को जमा करेंगे
Important Links :-
Apply Scrutiny/Revaluation form | Click Here |
Print Receipt of Payment | Click Here |
Official Website | Click Here |
Video about Scrutiny Form/Revaluation Form/Special Back Paper Form :-